जीआरपी पुलिस के सर्च आपरेशन में सूने रेलवे क्वार्टर में ढेरों की मात्रा में भरे हए बैग मील, रेलवे से निष्कासित कर्मचारी को भी पकड़ा जो कर रहा था खाली क्वार्टर का गलत इस्तेमाल
गायत्री , थाना प्रभारी , थाना जीआरपी, इंदौर
इंदौर – आतंकवादी घटनाओ को देखते हुए इंदौर की जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर सर्चिग अभियान चलाया इस दौरान जहा जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर घूम रहे संधिगतो से पूछताछ की वही जीआरपी पुलिस थाना क्षेत्र में बने सुने मकान पर भी दबिश देकर सर्चिग अभियान चलाया इस दौरान जीआरपी पुलिस को सुने पड़े मकान पर कई संधिगतो बेग पुलिस को मिले वही बेगो में कई सारे आधार कार्ड विभिन्न विभिन्न नामो के मिले है। वही कई इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स भी पुलिस को मिले है जिसके जांच पड़ताल में पुलिस जांच में जुटी हुई है। वही जिस मकान में पुलिस ने दबिश दी उसकी देखरेख का काम करने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस ने पकड़ा है वही पकड़े गए आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह काफी सालो पहले रेलवे में ही पदस्थ था लेकिन उसकी लापरवाही और गलत हरकतों के कारण उसे रेलवे प्रबन्धक ने नोकरी से निकल दिया जिसके बाद से वह जीआरपी थाने में मौजूद सुने मकान से अपना कामकाज कर रहा था वही बताया जा रहा है यह व्यक्ति प्रत्यके एस्टेशन पर आने वाले से दस रुपये लेता था और उनके बेग इस मकान पर रख लेता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ में जुटी हुई है।