Madhya Pradesh
जीतू पटवारी के फिर बिगड़े बोल से विवाद, भाजपा नेताओं ने एडीजी को दिया ज्ञापन
इंदौर – लोकसभा चुनाव आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल सी मच गई है कल कांग्रेस के इंदौर लोकसभा उम्मीदार पंकज संघवी के कार्यलय उद्घांन के दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पर जमकर हमला बोला लेकिन इस दौरान उन्हें अपनी मर्यादा का ध्यान नही रहा और उन्होंने इस बयानबाजी के सवैधानिक पद पर बैठी राज्यपाल पर भी कई तरह के प्रश्न खड़े कर दिए ।
जीतू पटवारी के द्वारा की गई बयानबाजी को लेकर आज बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के नेतृत्व में एडीजी को शिकायत करने पहुचे , बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी पर कारवाई के सम्बंधित एक ज्ञापन भी दिया और माग की कि उन पर कार्रवाई की जाए ,वही एडीजी ने पूरे मामले की जांच कर कारवाई करने की बात कही है।