जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को पुलिस जेल से निकाल पूछताछ के लिए ले गई थाने, तीन दिन होगी पूछताछ
बाइट – देवेंद्र कुमार थाना प्रभारी जुनी इंदौर
इंदौर – मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी के लड़के अमित सोनी को पूछताछ के लिए जूनी इंदौर पुलिस जेल से लेकर जूनी इंदौर थाने पहुंची बता दे बता दे आरोपी अमित सोनी पर इंदौर के कई स्थानों पर विभिन्न प्रकरण दर्ज है उन्हीं में से एक प्रकरण इंदौर के जूनी इंदौर थाने पर भी दर्ज है बता दें जिन इंदौर थाने पर एक फरियादी ने अमित सोनी व अन्य खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था वहीं पूरे ही मामले में अमित सोनी अन्य थानों में दर्ज मामलों के जेल में बंद था आधा जून इंदौर पुलिस आज जेल में बंद आरोपी अमित सोनी को पूछताछ के लिए 3 दिनों के लिए जूनी इंदौर थाने लेकर पहुंची इस दौरान जूनी इंदौर पुलिस आरोपी अमित सोनी से धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ करेगी वही अमित सोनी के साथ वह लोग जुड़े हुए थे जिन्होंने इस पूरे ही धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था इस बारे में भी आरोपी अमित सोनी से पूछताछ की जाएगी वहीं कई दस्तावेजों की जांच इंदौर पुलिस अमित सोनी की निशानदेही पर करेगी वहीं कई दस्तावेज भी अमित सोनी के द्वारा जून इंदौर पुलिस करेगी 3 दिनों के दौरान जून इंदौर पुलिस अमित सोनी से धोखाधड़ी के संबंध में कई दौर की पूछताछ करेगी इसके बाद कोर्ट में पेश कर और भी मांग सकती है आरोपी अमित सोनी पर इंदौर के विभिन्न स्थानों पर 12 से अधिक अपराध दर्ज है है जिनमें से 2 मामलों में पिछले दिनों ही आरोपी अमित सोनी को जमानत भी मिली है वहीं 10 मामलों में अभी भी अमित सोनी की गिरफ्तारी और पूछताछ बाकी है।