जीतू सोनी द्वारा पार्षद को धमकाने का ऑडियो हो रहा वायरल, बिना टेंडर काम करा वसूली का आरोप, एसएसपी ने मिलने पहुंचे पीड़ित पार्षद
बाईट – मनोज मिश्रा
इंदौर – जीतू सोनी पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में जीतू सोनी का एक ऑडियो भी जमकर सोशल मीडीया पर वायरल हो रहा है ,बता दे यह आडियो तकरीबन दो साल पुराना है जिसमे जीतू सोनी पार्षद मनोज मिश्रा को धमकाते नजर आ रहे है । बता दे जीतू सोनी ने किसी काम को लेकर पार्षद मनोज मिश्रा को फोन किया था लेकिन वह काम पार्षद के अधिकार क्षेत्र का नही होने के कारण उन्होंने काम करने से मना कर दिया और जिसके बाद जमकर जीतू सोनी ने पार्षद मनोज मिश्रा को खरी खोटी जमकर सुनाई , इसके बाद मनोज मिश्रा ने पूरे मामले की शिकायत मल्हारगंज थाने पर भी की लेकिन जीतू सोनी के रसूख के चलते उस समय पार्षद की कोई सुनवाई नही हुई , उसके जब पुलिस ने जीतू सोनी पर जब करवाई की तो सबसे पहले मनोज मिश्रा ने ही जीतू सोनी पर ब्लेकमेलिग , वसूली अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया ,बता दे जीतू सोनी ने तकरीबन 25 लाख रुपये की डिमांड की थी नही देने पर लगातार अखबार में मनोज मिश्रा के खिलाफ खबरे छापी गई वही खबर छपने के एवज में 25 हजार रुपये भी जीतू सोनी का लड़का व अन्य लोग ले गए लेकिन उसके बाद भी जमकर मनोज मिश्रा के खिलाफ गलत खबर जीतू सोनी के द्वारा छपती रही ,फिलाहल मनोज मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।