CrimeMadhya Pradeshइंदौर
जूनी इंदौर में मिली इलेक्ट्रिक व्यापारी की लाश, एक कान कटा हुआ, हत्या की आशंका, क्षेत्र में सनसनी
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
इन्दौर के जूनी इन्दौर थानां क्षेत्र में ब्रिज के नीचे जितेंद्र पाहुजा नामक व्यपारी की लाश संधिगत अवस्था मे मिली, जितेंद्र रात में अपनी दुकान को बन्द कर घर के लिए निकले थे ,लेकिन जब घर नही पहुचे तो पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर तलास किया फिर जब जितेंद्र का कोई पता नही लगा तो उसके बाद देर रात पुलिस के पास पहुचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई , जब आज सूचना किसी के द्वारा पुलिस को मिली के किसी व्यक्ति की लाश पड़ी है तो पुलिस ने मौके पर पहुचकर देखा था तो लाश की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई ।
म्रतक के कान के पास चोट के निशान मिले हैं लेकिन परिजन कोई भी संदेह किसी पर नही जता रहे हैं, अब पीएम रिपोर्ट से ही मौत के कारण सामने आ सकेंगे।