इंदौर
जैसलमेर नगर परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस में आवेदन आज से
जैसलमेर – आगामी नगर परिषद जेसलमेर के पार्षद प्रत्याशी के लिए जिला कांग्रेस द्वारा आज से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव ने बताया की आने वाले नगर परिषद चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी अपने तैयारियों में लग गई है और सही व्यक्ति के चयन हेतु पार्षद प्रत्याशी के फॉर्म भरवाकर आवेदन लेगी। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर से 24 अक्टूम्बर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पार्षद प्रत्याशी जिला कांग्रेस कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते है। साथ ही 24 अक्टूम्बर शाम 5 बजे तक अपना आवेदन स्पष्ट भरकर वापस जमा करवा देवे। तदपुरान्त उसी के आधार पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्डो में सर्वे करवाकर पूरा पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस को भेजा जाएगा। कांग्रेस संगठन योग्य व जीताऊ उम्मीदवार की तलाश के विभिन्न संगठनो से सर्वे करवाएगा।