जैसलमेर 46वीं वाहिनी सी.सु.बल द्वारा नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन
जैसलमेर। भारत – पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में 46 वीं वाहिनी सी.सु.बल द्वारा नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस का आयोजन वाहिनी के प्रागण में इस दिवस को बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।
समाज में दिन-प्रतिदिन शराब मादक पदार्थों व द्रव्यों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए समादेश्टा, 46 वीं वाहिनी के दिषा निर्देष पर श्री राजेन्द्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 46 वीं वाहिनी, सी.सु.बल की
अध्यक्षता में उपलब्ध अधिकारीगणों, अधिनस्थ अधिकारी एवं अन्य
कार्मिकों ने 04 स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जागरूकता के
लिए ग्रामीणों को पोस्टर, बैनर, भाशण एवमं नुक्कड नाटक
और जागरूकता रैली के माध्यम से नषीले पदार्थों के सेवन बारे
में षिक्षित करना, ग्रामीणों बच्चों युवाओं एवमं बुजुर्गों को सम्मलित कर जागरूकता रैली, वाहिनी के अधिकारियों एवमं , कार्मिकों द्वारा जागरूकता रैली़ का आयोजन किया।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों का गैरकानूनी लेन-देन ज्यादा बढ़ जाना चिंता का विशय बन गया है। इसी के मद्देनजर यू.एन. जनरल असेम्बली ने 07 दिसम्बर 1987 में एक प्रस्ताव कर
26 जून को अंतर्राश्ट्रीय मादक पदार्थ एवमं गैरकानूनी
लेन-देन विरोधी दिवस के रूप में मनाये जाने का निष्चय किया।
अफीम से हेरोईन बनती है जैसलमेर क्षेत्र में भी अफीम का मादक पदार्थ के रूप में सेवन बढ़ता जा रहा है जो एक चिंता का विशय है। मादक पदार्थों के नशे की लत आज के युवाओं में तेजी से बढ़ती जा रही हैं।
सी.सु.बल केवल बॉर्डर पर ही देश की अग्रिम सुरक्षा पंक्ति के रूप में नहीं अपितु शहरी एवं ग्रामीण ईलाकों में भी लोगों ।
को जागरूक कर अपने कर्तव्य का प्रभावी तरीके से निर्वहन कर रही है।
ताकि देश, समाज एवमं मानव जाति का आंतरिक खतरे जैसे ड्रग्स आदि से
बचाव किया जा सके।
चन्द्रभान सोलंकी
7427038421
जैसलमेर राजस्थान