जोनल कमिश्नर आकाश त्रिपाठी और आईजी विवेक शर्मा भी निकले फील्ड पर, राजमोहल्ला की शिकायत मिली तो बोले सीधे वहीं जाएंगे
इंदौर-कोरोना वायरस को देखते हुए इन्दौर जिला प्रशासन ने लॉक डाउन शुरू कर दिया है इसके तहत इंदौर पुलिस ने सख्ती से बन्द करवाना भी शुरू कर दिया है और उसके तहत विभिन्न क्षेत्रो में पुलिस के आला अधिकारी प्रशासन के साथ मिलकर बन्द करवाने में जुटे हुए वही इन्दौर आईजी और सम्भागयुक्त भी लगातार घूम घूमकर व्यवस्थाओं का जयजा ले रहे है।
कोरोना वायरस को देखते हुए इन्दौर जिला प्रशासन ने कल दोपहर से लॉक डाउन की शुरुआत कर दी लेकिन इसको आज सुबह से प्रभावी ठग से लागू करवाने का काम किया पुलिस ने , इन्दौर डीआईजी और आईजी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए घरों में रहने की हिदायत दी, वहीं कुछ जगहों पर पुलिस ने सख्ती भी दिखाई और डंडे के दम पर लोगो को घरों में जाने के निर्देश दिये वही कुछ लोगो के हाथों में पोस्टर भी दिए जिसमे लिखा था मैं घर नही रुक सकता में सामज का दुश्मन हु , वहीं आईजी ,डीआईजी ,सम्भागयुक्त और कलेक्टर विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूमकर व्यवस्था का जयजा ले रहे थे।
सीसीटीवी के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है, व्यवस्थाओं को बनाने के लिए निवेदन किया जा रहा है वहीं आइसोलेशन वार्ड भी बनाये जा रहे है ।
सब्जी मंडी पर सिर्फ थोक में ही सब्जी बेची जाएगी और खरेचि सब्जी नही बेची जा सकती है वही प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए तमाम व्यवस्थाओ को दुरस्त कर ली है कई हॉस्पिटलों के साथ कई जगहों पर कोरोना से निपटने की व्यवस्था की है। और लगतार रहवसियो को एतिहात बरतने की हिदायत दी जा रही है।
बाईट – आकाश त्रिपाठी , सम्भागयुक्त, इन्दौर
बाईट – विवेक शर्मा , आईजी , इंदौर