जोहरी के यहाँ खरीदारी करने पंहुचा तो जोहरी ने दिखाए खरीदार के ही घर से चोरी दस लाख के ज़ेवर, इंदौर पुलिस ने शातिर तरीके से पकड़ा दस लाख ज़ेवर चोरी का मामला
इंदौर पुलिस ने घर में घुसकर लाखों के सोने के आभूषण की चोरी करने वाले एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने फरियादी को ज्वेलर्स के यहां ग्राहक बनाकर भेजा और फिर आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों में एक चोरी का माल खरीदने वाल ज्वेलर्स भी शामिल है , पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख रुपये मूल्य के चोरी किये सोने के आभूषण बरामद किये हैं।
इंदौर की छत्रीपुरा थाना पुलिस ने 10 लाख के सोने के आभूषण चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया 10 लाख का सोना बरामद किया, आरोपी एवं चोरी का सामान खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है , दरसल घटना इंदौर के छत्रीपुरा थाना छेत्र के कागदीपुरा की यहाँ रहने वाले फरियादी शहजाद ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराइ थी उसके घर से अज्ञात बदमाश सोने के करीब 10 रूपए कीमत के आभूषण चोरी करके फरार हो गए हैं , शकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और घटना को चुनौती मानते हुए चोरो का पता लगाने के लिए एक गठित की, टीम ने लगातार घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सीसीटीवी फुटेज एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के आधार पर फरियादी शहजाद खान को पुलिस ने खरीददार बनाकर एक ज्वेलर के यहा भेजा।
फरियादी ने खरीददार बनकर ज्वेलर्स के यहां जाकर पुरानी ज्वेलरी में हार बताने के लिए कहा। ज्वैलर ने जब पुरानी ज्वेलरी हार बताया तो फरियादी ने अपने यहा से चोरी गए सोने के आभूषणों में से एक हार पहचान लिया और तुरंत पुलिस को इसकी सुचना दी, सूचन पर छत्रीपुरा पुलिस ने तुरंत अंसारी ज्वेलर्स के यहां जाकर ज्वेलर्स से चोरी गए स्वर्ण आभूषण बरामद कर ज्वेलर्स सोहेब अंसारी निवासी कडावघाट इंदौर को गिरफ्तार किया।
ज्वेलर ने अपने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरी के आभूषण बेचने वाले सलमान अली मराठी मोहल्ला और उसकी पत्नी शाहिन अली को गिरफ्तार किया, आरोपियों से पुलिस ने चोरी गए एक सोने का हार, 2 जोड़ी टॉप्स एवं अन्य आभूषण को आरोपी ने गला कर 150 ग्राम सोने की डली बना ली थी जिसे भी जप्त किया । पुलिस ने लगभग 10 लाख मूल्य के स्वर्ण आभूषण जब्त किए। दोनों आरोपियों का रिमांड लिया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
बाईट – पवन सिंघल,टीआई छत्रीपुरा थाना इंदौर