Madhya Pradeshइंदौर
जौहरी की दुकान में अनोखी चोरी : ना ताले टूटे और ना ही शटर फिर भी लाखों का माल पार, इंदौर के गांधीनगर में लगातार हो रही चोरियों से जनता परेशान
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों द्वारा ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, बताया जा रहा है कि चोरों द्वारा न ही ताले तोड़े, ना ही शटर में किसी तरह का नुकसान पहुंचाया गया और लाखों रुपए की चोरी की घटना सहित हजारों रुपए नगद लेकर फरार हो गए, बता दें पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चोरी की वारदात है लगातार बढ़ती नजर आ रही है, रहवासियों का कहना है कि कई नशेड़ी युवक देर शाम होते ही चौराहे और गलियों में तेज वाहन चलाते हुए नशाखोरी कर बदमाशी करते हैं , फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने फरियादी के कहे अनुसार प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.