जौहरी को झांसा दे अंगूठी से भरी थैली लेकर फरार, एरोड्रम पुलिस ने गिरफ्तार किया
अशोक पाटीदार, एरोड्रम थाना प्रभारी
इंदौर एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर दो बदमाशों द्वारा धोखाधड़ी कर हजारों रुपए का सोना व्यापारी के आंखों के सामने चकमा देते हुए लेकर फरार हो गए। पुलिस में शिकायत दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जिसमें दो संदिग्ध बाइक पर जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित नगीन नगर में ज्वेलर्स की दुकान पर दो बदमाशों द्वारा सोना खरीदने की नियत से दुकान में गये और व्यापारी से सोने का मंगलसूत्र और अंगूठी की मांग करते हुए कई देर तक व्यापारी दुकान में समान देखते रहे जब व्यापारियों को दिखा रहा था तो व्यापारी को उलझा ते हुए अंगूठी से भरी तेरी अचानक से जेब में रख ली और कुछ देर ठहरने के बाद दुकान से बाहर निकलकर बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए।
जब देर रात दुकानदार ने दुकान मंगल करने से पहले सोने के आभूषणों की गिनती की तो उसमें से अंगूठी की थैली गायब पाई जिसकी शिकायत उन्होंने एरोड्रम थाने पर जाकर करने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी वाले तो दो बदमाश सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए अधिकारी ने पहचान लिया है पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।