Madhya Pradeshइंदौर
‘ज्वाला’ से राहत – महामारी के बीच ऑन ड्यूटी महिला पुलिस कर्मियों के लिए सैनिटरी नैपकीन और बाकी सभी के लिए बीस हज़ार मास्क
बाइट – डॉ दिव्या गुप्ता, संस्थापक – ज्वाला संस्था (Dr. Divya Gupta, Jwala)
इंदौर। कई दिनों के कर्फ्यू में कुछ ऐसी भी ज़रूरतें होतें हैं जो बेहद महत्वपूर्ण होतीं हैं लेकिन कोई ध्यान ही नहीं देता , ऐसी में इंदौर की ज्वाला संस्था (jwala indore) की संस्थापक डॉ दिव्या गुप्ता की पहल ने हज़ारों को रहत दी है, उनकी संस्था ने न सिर्फ 20 हज़ार मास्क बांटे हैं बल्कि अब वो ड्यूटी कर रही सैंकड़ों महिला पुलिस कर्मियों के लिए सेनेटरी नैपकीन भी बाँट रही है.
भारती न्यूज़ टीम से बात करते हुए उन्होंने बताया की किस तरह वो सैंकड़ों की तादाद में लोगों तक मदद पहुँचा रहीं हैं।