ज्वेलरी की दुकानों पर डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश हथियारों समेत गिरफ्तार, पूछताछ में खुले कई पुराने मामले और डकैती की वारदातें, अब तक लाखों रुपए के ज़ेवर लैपटॉप और कैमरे बरामद, इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
इन्दौर – दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी की द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर पावर हाउस के पास में कुछ संगदिग्ध व्यक्ति बैठकर हथियार के साथ डकैती डालने की योजना बना रहै हैं, सूचना पर इंदौर क्राइम ब्रांच व द्वारकापुरी पुलिस ने मौके पर दबिश देकर पांच आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपीयो ने सोने चांदी की दुकान
पर डकैती डालने का खुलसा किया, पकड़े गए आरोपीयो से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपीयो ने अपना नाम रवि , अमन , अजय , शुभम व भूपेंद्र होना बताया, पुलिस ने मौके से आरोपीयो के कब्जे से एक अवैध पिस्टल , लोहे की टॉमी व चाकू जब्त किया है वहीं पकड़े गए पांचों आरोपीयो से पूर्व में कि गई पांच जगह चोरी व डकैती का माल जब्त किया है जिसमे सोने चांदी के लाखों रुपए के आभूषणों के अलावा 15 मोबाइल,01 लैपटॉप, व 01कैमरा जब्त किया जिसकी कीमत लाखो रुपय बताई जा रही है , पुलिस अब पांचों आरोपीयो से अन्य चोरी व डकैती की घटना बारे में पूछताछ कर रही है।
बाइट – निमेश अग्रवाल , डीसीपी क्राइम ब्रांच