टिम्बर मार्किट में देर रात लगी भीषण आग
बीएल हुड्डा , दमकल कर्मी , इंदौर
आरती , महिला,कारखना संचालक
इंदौर के चन्दन नगर थाना क्षेत्र के टिम्बर मार्केट में भीषण आग जनि की घटना सामने आई घटना रात तकरीबन 9 बजे की बताई जा रही है बताया जा रहा है टिम्बर मार्केट के तीन से चार लकड़ी कारखानो में अचानक से आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि पूरे क्षेत्र में थोड़ी ही देर में धुंआ ही धुंआ पसर गया आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरे मामले की जानकारी दमकल की टीम को दी दमकल की टीम में मोके पर पहुचकर आग पर काबू करने की कोशिश शुरू की लेकिन आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि उस पर आसानी से काबू नही पाया जा सकता वही आग पे काबू पाने के लिए दमकल की कई टीमें घटना एस्थल पर थी वही पुलिस प्रशासन और विधुत वितरण कम्पनी भी मौके पर पहुच कर इस्थित पर नियन्त्रण पाने का प्रयास कर रही थी वही आग से निकलने वाली लपटों पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम ने आधा दर्जन से अधिक टेंकरो का उपयोग लिया लेकिन आग दो से ढाई घण्टो पर भी काबू में नही आई वही आग की चपटे में दूसरी ओर बने कारखाने भी आ गए जब दमकल की टीम को सामने की ओर की आग की जानकारी लगी तो दमकल की टीम ने वहां पर भी आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी वही बताया जा रहा है कि आग के कारण लाखो रुपये की लकड़ी जलकर खाक हो गई थी वही आग शॉट सर्किट से लगना बताया जा रहा है वही जिस टिम्बर मार्केट में आग लगी उसके आसपास रहवासी क्षेत्र भी था यदि आग और अधिक विकराल रूप ले लेती तो एक बड़ी जनहानि भी यहां पर हो सकती थी ।फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच दमकल की टीम के साथ चन्दन नगर पुलिस कर रही है।