ट्रक लूट के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश, पेट्रोल पंप भी लूटने का प्लान बना रहे थे, लसुडिया क्षेत्र में शराब पीते हुए बना रहे थे योजना, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने दबोचा तो हथियार समेत 58 लाख भी बरामद
बाइट – रूचि वर्धन मिश्र , डीआईजी
इंदौर – इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर उनसे लूट करते थे वह ट्रक लेकर फरार हो जाते थे पकड़े गए आरोपि लसूडिया थाना क्षेत्र में भी डकैती डालने की योजना थी जिसे क्राइम ब्रांच ने घटना के पहले ही गिरफ्तार कर लिया आरोपियों से ट्रक सहित 58 लाख रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया है।
दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी लसूडिया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा के पास सड़क किनारे कुछ संदिग्ध युवक कार में बैठकर शराब पी रहे हैं इनके पास धारदार हथियार भी हैं मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा वहीं की तलाशी लेने पर इन आरोपियों के पास से लोहे का सरिया वह एक देसी कट्टा जिंदा कारतूस वह तलवार बरामद हुई है पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि देवास , कांटाफोड़ में भी घटना को अंजाम दिया है वही आरोपी शराब पीने के बाद इनकी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना थी।
वहीं पूछताछ में आरोपियों से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए जिसमें इन आरोपियों ने लसूडिया थाना क्षेत्र में ही 1 दिन पहले एक आयशर ट्रक चोरी किया था वहीं आरोपियों की निशानदेही पर आईसर वाहन वह उसमें भरा सारा माल पुलिस ने बरामद कर लिया है वही इन आरोपियों ने देवास जिले के कांटा फोड़ थाना क्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बताकर ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम दिया था वह ड्राइवर को बंधक बनाकर पूरा ट्रक लूटकर फरार हो गए थे फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर इन आरोपियों से 58 लाख रुपए का माल व ट्रक बरामद कर लिए हैं आरोपीयो ने पूर्व में भी कई थानों में मामले दर्ज हैं जिसमें गैंग ता सरगना हिस्ट्रीशीटर बदमाश है फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है