Madhya Pradesh
ट्रायल रूम में कपड़े बदलती लड़कीं का वीडियो बनाता पकड़ा गया, किया पुलिस के हवाले : इंदौर के अप्पोलो टावर का कांड
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
तहजीब काजी , थानां प्रभारी , थानां तुकोगंज , इंदौर
इंदौर के तुकोगंज थानां क्षेत्र एक शॉपिग माल में एक युवती का वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया , बताया जा रहा है कि एक परिवार कपड़ो की खरीदारी करने के लिए तुकोगंज थानां क्षेत्र के अपोलो टावर में आया था लेकिन इसी दौरान परिवार की महिला सदस्य कपड़ो की ट्रायल करने के लिए चेंजिग करने के लिए गई , लेकिन इसी दौरान दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी महिला का वीडियो बना रहा था जिसको वीडियो बनाते महिला के परिजनों ने देख लिया जिसके बाद परिजनों ने पुलिस बुला ली,वही पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जांच शुरु कर दी है वही जिस अपोलो टावर में घटना सामने आई उसमे तीन से चार घटनाए पहले भी सामने आ चुकी है फिलहल तुकोगंज पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।