ट्रिपलिंग करके, बिना हेलमेट बाइक से जा रहे उज्जैनी, तेज़ रफ़्तार से स्लिप हुई तो एक कि मौत दो घायल : हादसों से सबक लें
भूपेंद्र , 108 डॉक्टर , इंदौर
इंदौर के खुड़ैल थानां क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे दो युवक गम्भीर घायल हो गए वही एक युवक की मौत हो गई फिलहल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना इंदौर के खुड़ैल थानां क्षेत्र के देव गुराड़िया इस्थित कम्पेल रोड पर हुई बताया जा रहा है कि तीनों युवक अमन नितिन और नरेंद्र एक ही बाइक पर उज्जैनी इस्थित नर्मदा संगम पर जा रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकल स्लिप हो गई और तीनों युवक सड़क पर गिर गए अचानक हुए हादसे से तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए 108 एम्बुलेश के माध्यम से इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लाया गया जहा इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई वही घटना में नरेंद्र और नितिन को भी गम्भीर चोट आई है। जिनका इलाज एमवाय हॉस्पिटल में चल रहा है। वही तीनो युवक इंदौर के परदेशीपुरा थानां क्षेत्र के गट्टू की चाल के रहने वाले है। फिलहल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।