ट्रेन में यात्री बैठ गए, छूटने में सिर्फ 5 मिनट तभी मैसेज आया ट्रेन कैंसिल, इंदौर जयपुर ट्रेन सवारी बैठाने के बाद हुई कैंसेल, यात्रियों को हुई ख़ासी परेशानी, इंदौर से जाने वाली लगभग सभी ट्रेन कैंसेल
अचानक गाड़ी कैंसेल होने के बाद इंदौर स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल
इंदौर। दलौदा रतलाम के बीच ट्रैक पर तकरीबन 2.5 फ़ीट पानी आ जाने से रतलाम मंडल से चलने वाली और गुज़रने वाले तकरीबन सभी ट्रेन या तो कैंसेल कर दी गयीं हैं या डायवर्ट या फिर शार्ट टर्मिनेट लेकिन बहुत ही कम ऐसा होता है कि यात्री ट्रेन में बैठ गए हो, छूटने में सर्फ 2 मिनट हो तभी सबको मालूम पड़े की गाड़ी कैंसेल हो गयी है, ऐसा ही नजारा आज इंदौर जयपुर गाड़ी संख्या 12973 में देखने को मिला, ठीक इन6 वक्त पर चलने से पहले यात्रियों को मैसेज आया कि ट्रेन कैंसेल हो चुकी है, पूरी गाड़ी में अफरा तफरी का माहौल हो गया, लोग टीटीई को पूछने गए लेकिन तब तक उनको भी नहीं पता था लेकिन ठीक एक मिनट पहले कंट्रोल रूम से भी संदेश आ गया तब जाकर उन्होंने यात्रियों को बताया कि ट्रेन कैंसेल हो चुकी है।
ट्रेन में कुछ बीमार, बुज़ुर्ग लोग भी थे जिन्हें ख़ासी परेशानी हुई, रतलाम के पास ट्रैक पर पानी भर जाने से आज पूरे रतलाम मंडल की तजरीबन आधा दर्जन गाड़िया एन वक्त पर निरस्त कर दी गईं तो तजरीबन एक दर्जन शार्ट टर्मिनेट व डाइवर्ट कर दी गईं जिससे हज़ारो यात्री प्रभावित हुए।