एक तरफा प्यार में ट्रेज़र आइलैंड की चौथी मंज़िल से कूद जान दी, जिस लड़की को चाहता था उसी ने शिकायत करि तो टूट गया दिल
मोहम्मद यूसुफ कुरेसी , एसपी , इंदौर
केशव , मैनेजर
इंदौर -एकतरफा प्यार में युवक ने कूदकर की आत्महत्या मामला इंदौर के ट्रेजर आईलैंड का है जहां पर काम करने वाले एक युवक जो कि लंबे समय से एक युवती से दोस्ती करना चाहता था और युवती के लाख मना करने के बाद भी युवक ने नहीं माना और जब आज सुबह इस बात की कंप्लेंट ट्रेजर आईलैंड के प्रबंधन से की तो युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
अल सुबह एक युवक के कूदने से सनसनी फैल गई जिसके बाद युवक को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया जहां पर युवक का नाम रवी बताया जा रहा है जो कि युवक पीवीआर में फूड कोर्ट पर काम करता था युवक के कूदने के बाद उसे तुरंत एमवाय अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित किया गया जब इस मामले में पीवीआर प्रबंधक से बात की गई तो एचआर मैनेजर का कहना था कि युवती द्वारा आज सुबह प्रबंधन को यह कंप्लेंट की गई थी कि रवि शाक्य उन्हें लंबे समय से परेशान कर रहा है और लगातार दोस्ती करने का दबाव भी डाल रहा है जब रवि को इस बात की भनक लगी कि प्रबंधन से उसकी कंप्लेंट हो चुकी है तो आज उसने कूद कर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया। फिलहाल रवि की इलाज के दौरान मौत हो गई वही पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।