ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर पर पहुंचा चलती कार में हुडदंग मचाने वालों का वीडियो, नंबर ट्रेस कर कार पकड़ी, सीज़, मामला दर्ज
इंदौर यातायात विभाग द्वारा जारी किये गए शिकायत नबर पर अब पुलिस ट्रैफिक को काफी मदद मिल रही है और मिली जानकारी पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही भी की जाने लगी है।
ऐसे ही एक जानकारी ट्रैफिक विभाग के टोल फ्री नबर पर किसी व्यक्ति के द्वारा एक विडिओ डालकर पुलिस तक जानकारी पहुंचाई थी, यह एक कार में सवार युवक बिच सड़क पर ही तेज रफ़्तार कार को चलाकर रोड पर हुड़दंग करते हुए जा रहे थे, जब यह विडिओ ट्रैफिक पुलिस को मिला तो पुलिस ने कार के नबर को ट्रेस कर कार चालक के खिलाफ पलासिया थाने में अपराध दर्ज करवाया है।
विडिओ में साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा हे की किस तरह से कार में बैठे युवक पीछे के दोनों गेटो पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे हैं जो आमजन के लिए असुरक्षित स्थित को दर्शा रहा था।
ट्रैफिक पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है, वहीं ट्रैफिक विभाग के डीसीपी ने शहर के सभी नागरिक से अपील की है की वो ट्रैफिक के नियमो के पालन करते हुए अच्छे नागरिक होने का सन्देश दे
बाईट महेश चंद्र जैन डीसीपी ट्रैफिक विभाग इंदौर