ठगी के आरोप में एक और एडवाइजरी संचालक गिरफ्तार, डॉलर रिसर्च पर धोखाधड़ी के आरोप में संचालक समेत 5 को पकड़ा, फेसबुक के इंजीनियर से 9 लाख ठगने का मामला
इंदौर। आज इंदौर की विजयनगर पुलिस ने लंबित शिकायतों के चलते एक और एडवाइजरी पर कार्यवाही की, आरोप है कि इंदौर में संचालित डॉलर रिसर्च पर धोकाधड़ी की कई शिकायतें थीं, ताज़ा मामला फेसबुक में काम करने वालेमु म्बई निवासी प्रभात रिशबराज प्रेमवत की शिकायत का है जिसमे उसने बताया कि डॉलर एडवाइजरी से एक युवती का कॉल आया जिसने अच्छे रिटर्न्स का प्रलोभन देकर 9 लाख रुपये लिए और मोबाइल बंद कर लिये। मामले की शिकायत फ़रियादी ने पूर्व में साइबर सेल में की थी जिसमें एसआई ने आरोपी को सिर्फ समझा के छोड़ दिया था।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को प्रार्थी थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा मामला बताया जिसपर पुलिस कंपनी के पीयू 4 स्तिथ आफिस पहुंची जहां आरोपी रवि मोहता ओएलएक्स पर समान बेचकर निकलने की फिराक में था जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार संचालक रवि मोहता को टिफिन देने आई उसकी पत्नी को भी पुलिस संदिग्ध मानते हुए थाने ले आयी, पूरे मामले की ख़बर फैलते ही विजय नगर थाने पर अन्य एडवाइजरी संचालक व कर्मचारी भी थाने पहुंच गए थे।