डकैती कि योजना बनाते आठ डकैत 45 किलो चोरी के चांदी आभूषण और हथियारों के साथ गिरफ्तार, अहमदाबाद में वारदात करके आए थे, इंदौर में चोरी का माल बेचने के साथ बड़ी वारदात करने की फ़िराक में थे
बाईट – रुचि वर्धन मिश्र डीआईजी
इंदौर – इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र स्थित खंडवा रोड से बाक टांडा के 8 बदमाशों को डकैती योजना बनाते हुए अपनी गिरफ्त में लिया है पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियार व चोरी किए गए 45 किलो से ज्यादा चांदी के जेवरात जप्त किए हैं सभी आरोपियों से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।
तेजाजी नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फोर व्हीलर गाड़ी में कुछ लोग डकैती की योजना पेट्रोल पंप पर डालने के लिए बना रहे हैं जहां तेजाजी नगर पुलिस ने दो टीमें अलग-अलग गठित कर सभी लोगो को अपनी हिरासत में लेकर थाने लाइ पूछताछ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली सभी बदमाश बाक टांडा के रहने वाले हैं जो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे इनके कब्जे से 40 किलो से ज्यादा चांदी के जेवरात व हथियार पुलिस ने जप्त किए हैं फिलहाल में सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है आरोपी थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना डालने के लिए तैयार बैठे थे लेकिन उससे पहले पुलिस की गिरफ्त में आ गए।