डकैती डालने की योजना बनाते हुए, 05 शातिर बदमाशो का गिरोह पकड़ाया
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2019 – शहर में लूट एवं मोबाईल चोरी एवं वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की धरपकड़ करने एवं चोरी गये वाहनो की बरामदगी हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा विशेष अभियान चलकर प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था । उक्त विशेष अभियान के दौरान् मुखबीर सूचना के आधार पर पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा इन्दौर-उज्जैन टोल नाका के ऑफिस को लूटने की योजना बनाते हुए 05 बदमाशो को हथियारो के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है, जिनसे चोरी के 11 दोपहिया वाहन एवं 10 मोबाईल फोन भी जप्त किये गये है ।
पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि अज्जू उर्फ अजय राठौर नामक बदमाश अपने साथी अभिषेक उर्फ गुरु, आनंद ठाकुर, योगेश ठाकुर, व उमा ठाकुर के साथ हथियारो से लैस होकर बारोली शमशान के पास बैठकर इन्दौर-उज्जैन रोड स्थित टोल नाका के आफिस पर डाका डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर के बारोली शमशान के पास से आरोपी- (01.) अज्जू उर्फ अजय पिता कमल राठौर उम्र 19 साल निवासी हनुमान मंदिर के सामने भवानी नगर चौराहा के पास इन्दौर, (02.) अभिषेक उर्फ गुरु पिता कैलाश मैहरा हरिजन उम्र 19 साल निवासी 558 शिवकण्ठ नगर चाकलेट कंपनी के पास इन्दौर, (03.) आनंद पिता प्रेमसिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी अवंतिका गैस प्लांट के पास भवानी नगर इन्दौर, (04.) योगेश उर्फ योगेश्वर पिता चैनसिंह गौड ठाकुर उम्र 19 साल निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे वाली गली शिवकण्ठ नगर इन्दौर एवं (05.) उमेश उमा उर्फ माया ठाकुर पिता लक्ष्मणसिंह ठाकुर उम्र 21 साल निवासी 649 भागीरथपुरा इन्दौर को पकडा जिनके कब्जे एक पिस्टल मय जिंदा कारतुस, एक गुप्ती, एक लोहे की टॉमी एवं चाकु-छुरे जप्त किये गये तथा आरोपीगणो से चोरी की गई 05 मोटर साईकले जप्त की गई, आरोपीगणो को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपीगणो से पूछताछ पर अन्य वाहन चोरी एवं मोबाईल फोन चोरी की वारदाते भी कबुली जिनसे चोरी किये गए कुल 11 दोपहिया वाहन तथा चोरी किये गये 10 मोबाईल फोन सहित कुल मश्रुका 4,00,000 रुपये के जप्त किये गये है। जिनमें 02 एक्टीवा, 01 होण्डा एनएक्सजी, 05 बजाज पल्सर, 03 पैशन जप्त की गई है।
आरोपीयों से जप्त किये गये वाहनो में 01. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक 342/19 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP09NS0713 के फरियादी दीपक यादव पिता रामआधार यादव निवासी कुशवाह नगर इन्दौर का होना पाया गया। 02. थाना अन्नपूर्णा इन्दौर के अपराध क्रमांक 269/18 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि .क्र. MP11MG0631 के फरियादी रविन्द्र पिता जगदीशचंद्र राठौर निवासी सुदामा नगर इन्दौर का होना पाया गया । 03. थाना एरोड्रम इन्दौर के अपराध क्रमांक 522/17 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP09SM2169 के फरियादी अखिलेश पिता प्रकाशचंद्र शर्मा निवासी स्किम नं 51 एरोड्रम इन्दौर का होना पाया गया । 04. थाना परदेशीपुरा इन्दौर के अपराध क्रमांक 531/16 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP09QA0498 के फरियादी विजय पिता बद्रीलाल कुशवाह निवासी मालवा मिल अनाज मंडी इन्दौर का होना पाया गया । आरोपीयो से जप्त अन्य वाहन एवं मोबाईल फोन के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा इनकी अन्य वारदातों व इनके आपराधिक रिकार्ड के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, उनि अर्जुन सिंह राठौर, सउनि महेश चौहान, प्र.आर.99 चंद्रशेखर पटेल, आर. 865 विक्रम सिंह जादौन, आर. 3714 मालाराम सिकरवार, आर. 280 सौरभ सिंह, आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आर. 3132 भूपेन्द्र सिंह, आर.1000 सुनील सेंगर, आर. 3144 रविन्द्र रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा ।