डीएसपी को घर मे घुस मारी गोली, मौत : भोपाल की घटना
भोपाल: डीएसपी को घर में घुसकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
गंभीर रूप से घायल डीएसपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय के डीएसपी को अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल डीएसपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
घटना भोपाल के अवधपुरी इलाके की है, जहां बीकानेर स्वीट्स के पास रहने वाले डीएसपी गोरेलाल अहिरवार को अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर गोली मार दी. अहिरवार को आनन-फानन में पास के ही नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही भोपाल DIG इरशाद वली और साउथ एसपी एस संपत उपाध्याय अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान अस्पताल में ही डीएसपी अहिरवार जी की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.