डीएसपी पल्लवी शुक्ला से गोकुलदास मेडिकल शॉप दुकानदार का हुआ विवाद तो तुकोगंज पुलिस ने दुकानदारों को थाने में बिठाया : घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
जितेंद्र जरिया,प्रताड़ित
इंदौर – पद का गुरुर क्या होता है यह महिला डीएसपी ने दिखाया वो दवाई की दुकान पर दवाई लेने पहुची दुकानदार ने पहले उन्हें दवाई का पत्ता लेने को और बाद में कहा कि दवाई खत्म हो गई तो डीएसपी का पारा सातवे आसमान पर था थाने फोन कर पुलिस बुलाई और कर्मचारी को रात थाने में गुजारी ,उसे माफी मागने पर सुबह छोड़ा गया।
पुलिस के व्यवहार को लेकर बार- बार बात उठती है। कल फिर ऐसा ही वाकया हुआ , डीएसपी पल्लवी शुक्ला गोकुलदास हॉस्पिटल के अर्थव मेडिकोज पर रात में दवा लेने पहुची ,उन्होंने मोबाइल से दुकानदार को दवाई बताई और पांच गोलिया देने को कहा दुकानदार ने उनसे कहा कि ये गोलिया खुली नही मिलती इसका पत्ता लेना पड़ेगा खुली गोलिया लेनी है तो दवा बाजार से ले डीएसपी दवा बाजार गई तो उन्हों दवा नही मिली रात साढ़े बारह बजे वापस दवा की दुकान पर पहुची और गोलिया देने को कहा दुकान के कर्मचारी जितेंद्र ने कहा कि दवा खत्म हो गई किसी मरीज के परिजन आये थे वह दवाईया ले गए अब आपको सुबह ही दवाइयां मिलेगी इतना सुनते ही डीएसपी गुस्से में आग बबूला हो गई और उन्होंने कहा कि पहले पत्ता देने को बोल रहे थे और अब खत्म होने का बोल रहे हो ,तुमने समझ क्या रखा है डीएसपी ने तुकोगंज थाने फोन किया और थाने की गाड़ी बुला ली जरिया को पुलिस उठाकर थाने ले गई और हवालात में बंद कर दिया इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी भी सामने आया जिसमे डीएसपी दुकान पर आती है मोबाइल से दवाई बताती और फिर पूरा घटना क्रम शुरू हो जाता है। वही डीएसपी के कारण दुकान का कर्मचारी काफी खोफ में है।
इंदौर में इस तरह का मामला पहला नही ,इंदौर में कई अधिकारी पुलिस की वर्दी का गुरुर दिखा कर आम जनता को लगातार परेशान कर रहे है वही चाहे वह थाना इस्तर का थानेदार हो या फिर डीएसपी लेवल की अधिकारी वर्दी का गुरुर दिखाकर आम जनता को लगातार पुलिस परेशान कर रही है वही सीसीटीवी सामने आने के बाद जिम्मेदार इस महिला अधिकारी पर किस तरह की कार्रवाई करेगे यह देखने लायक रहेगा।