डीएसपी से मारपीट करने वाले माँ बेटे गिरफ्तार
संजय शुक्ला , थाना प्रभारी , भवरकुआ थाना, इंदौर
इंदौर – रिटायर्ड डीएसपी सुनील जोली को पीटने वाले आरोपीयो को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। बता दे कल भवरकुआ थाना क्षेत्र में रिटायर्ड डीएसपी सुनील जोली किसी काम से अपने घर से एरोड्रम रोड जा रहे थे, तभी भवरकुआ थाना क्षेत्र में एक शिफ्ट गाड़ी के चालक ने रिटायर्ड डीएसपी सुनील जोली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुनील जोली गाड़ी सहित गिर गए उसके बाद सुनील जोली की महिला और युवक ने जमकर पिटाई की थी, पिटाई जितनी जोरदार थी कि रिटायर्ड डीएसपी को जमकर सिर और शरीर के अन्य जगहों पर चोटे आई थी।
पुलिस ने पूरे ही मामले में आरोपी यश राज तिवारी और उसकी माँ को गिफ्तार कर जांच शुरू कर दी फिलहल पुलिस ने युवक और उसकी माँ के खिलाफ जाने से मारने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की फिलहल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर जांच कर और भी धराओं में बढोतिरि कर सकती है।