इंदौर
डीजीपी से बोले ट्रैफिक एएसपी की शहर का ट्रैफिक संभालने के लिए और फोर्स कि जरूरत, अतिरिक्त बल का अप्रूवल दें, एक टी आई ने भी अपने यहां कंडम वाहनों को बेचने की इजाज़त मांगी

Video Player
00:00
00:00
बाईट – वीके सिंह, डीजीपी
इंदौर – मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी आज इंदौर पहुंचे थे डीजीपी ने पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस सम्मेलन में पुलिस कर्मचारीयो अधिकारियों की जन समस्याओं को सुना और उनके सवालों के जवाब दिए जहां डीजीपी वीके सिंह के सामने एडिशनल एसपी ने सीसीटीवी फुटेज हाइवो पर पेट्रोलिंग की बात की जन समस्या रखी तो एक टीआई ने अपने थाने में पड़े कंडम वाहनों को जल्द से जल्द नीलाम करने की बात कही वीके सिंह के सामने वहीं ट्रैफिक मुद्दे पर एडिशनल एसपी महेंद्र जेन ने पुलिस बल मांगने की अपनी बात रखी साथ अन्य समस्याएं पुलिसकर्मियों के इलाज को लेकर अस्पताल मांग की वही पुलिस क्वार्टर संबंधी समस्याओं की बातें वीके सिंह के सामने पुलिस कर्मियों ने रखी वही वीके सिंह ने पुलिस कर्मियों के जवाब देकर समस्या का जल्द से जल्द निराकरण होने का अस्वशन दिया है