डेली कॉलेज के कर्मचारी की ऑन ड्यूटी मौत, कॉलेज नही कर रहा मदद, समाज ने दिया धरना
डेली कालेज में काम करने वाला एक युवक कालेज के काम से बाहर गया था लेकिन लौटते समय सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई , बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई उसके घर की आर्थिक स्थित ठीक नही थी और मृतक कालेज के काम से ही गया था अतः कालेज प्रबन्धक उसकी आर्थिक सहायता करे , जब इस बात को लेकर परिजन कालेज प्रबन्धक के पास पहुचे तो उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए मना कर दिया वही जब इस बात की जानाकरी अखिल भारतीय बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज परमार को लगी तो वह डेली कालेज प्रबन्धक से बात करने के लिए पहुचे ,लेकिन कालेज प्रबन्धक ने मदद करने से इनकार कर दिया , कालेज प्रबन्धक की मनमानियों के खिलाफ बलाई समाज ने डेली कालेज गेट पर ही धरना दे दिया और प्रबन्धक से बात करने के लिए अड़ गए , काफी जदोजहद के बाद प्रबन्धक परिजनों से बात करने के लिए तैयार हुआ लेकिन जो कालेज प्रबन्धक काफी कम आर्थिक मदद कर रहा है वही बताया जा रहा है कि मृतक के छोटे छोटे बच्चे है। और कालेज प्रबन्धक के कारण ही युवक की मौत हुई है और कॉलेज को युवक की मौत के बाद आर्थिक मदद करना चाहिये । और यदि कालेज प्रबन्धक युवक की मदद नही करेगा तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।