Madhya Pradesh
डॉक्टर की युवती से दोस्ती करवायी, फिर करने लगे ब्लैकमेल, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
अमरेंद्र सिंह , क्राइम एडिशनल एसपी , इंदौर
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक डॉक्टर को परेशान करने वाले दो बदमाशों को गिफ्तार किया। बताया जा रहा है कि एक डॉक्टर ने वी केयर फार यू पर शिकायत की थी कोई उंन्होने सोशल मीडिया साइट पर परेशान कर रहा है इसी शिकायत पर कार्रवाई की गई तो दो युवकों को गिफ्तार किया बताया जा रहा है कि दो युवकों ने पहले डॉक्टरों का नम्बर निकला फिर सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवित से डॉक्टर से दोस्ती कार्रवाई । फिर तीनो बादमश मिलकर डॉक्टरों को परेशान करने लग गए और डॉक्टर से बदमाशो ने पैसे भी छीने और लग़ातर डॉक्टर पर यह लोग पैसा का दबाव बना रहे थे उसी शिकायत पर इंदौर वी केयर फार यू और पलासिया पुलिस ने बदमाशो को पकड़ कर करवाई की ।