डॉक्टर के घर हुई 8 लाख की चोरी का खुलासा, महिलाएं भी थी शामिल
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के श्री राम एवेन्यू कालोनी में डॉक्टर प्रदीप शर्मा के घर हुई आठ लाख की चोरी के मामले में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया जिसमें दो महिला सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके बाद गिरोह के चार अन्य सदस्यो की पुलिस तलाश कर रही है।
वीओ – शनिवार को इंदौर बाणगंगा थाना में एक प्रेसवार्ता की गई जिसमें डॉ प्रशांत चौबे, एडिश्नल एस पी ने बताया कि श्री राम एवेन्यू कालोनी में डॉक्टर प्रदीप शर्मा के घर हुई आठ लाख की चोरी के आरोपी पकड़ाए गए है आरोपी से दो एलसीडी, आठ मोबाइल, तीन लाख नगद , दो डिजिटल कैमरे , सोने चांदी के आभूषण सहित आठ लाख का माल बरामद किया गया है, आरोपी धार के बाग टांडा का गिरोह इंदौर में रेकी कर चोरी करता था, जिसमे आरोपी राधा बाई, एलबाई ,और रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।
डॉ प्रशांत चौबे, एडिश्नल एस पी
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से अन्य मामले में भी पूछताछ की जा रही है।