ड्यूटी करते वक्त परदेशीपुरा के आरक्षक की मौत , आईजी ने तुरंत मुर्दाघर पहुंच शहीद की पत्नी को सभी शासकीय सुविधा दिलवायीं लेकिन सवाल – जब 31 तारीख़ को साँस की तकलीफ के साथ बुखार आया तब सिर्फ एक ही दिन की छुट्टी के बाद बिना कोरोना की जांच करवाए ड्यूटी ज्वाइन करवा ली गयी ?
(Indore range IG Vivek Sharma speak on mischievous death of a cop on duty in Indore)
इंदौर। ड्यूटी करते हुए परदेशीपुरा थाने के एक आरक्षक की मौत से हंगामा खड़ा हो गया हालाँकि आईजी विवेक शर्मा ने बिना वक़्त जाया किये मुर्दाघर जाकर मृतक की पत्नी को तुरंत शासकीय सुविधाएँ दिलवाईं , साथ ही परदेशीपुरा थाने पहुंच कर स्तिथि का जायज़ा लिया और सभी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
मीडिया से बात करते हुए आईजी ने बताया की मृतक सिपाही को पहले से ही अस्थमा और बीपी की शिकायत थी , 31 मार्च को उसे बुख़ार भी आया लेकिन उसने एक दिन की छुट्टी लेकर 1 अप्रेल को ड्यूटी शुरू कर दी , कल रात घरवालों को घबराहट की शिकायत करते हुए आज भी सुबह ड्यूटी पर आये जहाँ उनकी मौत हो गयी।
इस पूरे मामले से बड़ा सवाल खड़ा हुआ की जब 31 मार्च को सिपाही को बुखार की वजह से छुट्टी दी गयी तो फिर अगले ही दिन उसे बिना कोरोना जांच किये और बिना उसका परिणाम जाने क्यों ड्यूटी ज्वाइन करवाई गयी ? जबकि सभी को ये बात मालूम है की प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों में किसी भी प्रकार के स्वाथ्य लक्षण दिखने पर उसे तुरंत आइसोलेट कर उसकी पूरी जांच करवानी चाहिए।