इंदौर
ढेरों ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम के बाद भी ट्रैफिक लाइटों पर ट्रैफिक पुलिस की कमी के चलते लोग धड़ल्ले से तोड़ रहे ट्राफिक रूल्स, बहाने ऐसे की बच्चे भी सुन शरमा जाएं
बाईट -दीपक , हेलमेट
बाईट -स्वाति शर्मा
बाईट – निखिल मिश्रा
इंदौर – इन्दौर पुलिस ट्राफिक अवेयरनेस प्रोगम चला रही है लेकिन इन्दौर के वाहन चालकों पर उसका कोई असर नजर होता नही आ रहा है और ऐसे ही नजारे कैद हुए इन्दौर के बीआरटीएस पर , जहा एक एक बाद एक कई वाहन चालक ट्राफिक रूल्स तोड़ते नजर आए , वही जब उनसे सवाल पूछा गया तो कुछ का कहना था कि घर पास ही तो कुछ का कहना था कि जल्दी जाने के लिए इस तरह के उपाय करने पड़ते है वही राह चलते लोगो ने भी इस तरह राग साइड चलने को गलत बताया वही उनका कहना था जिस तरह से पुलिस अवेयरनेश प्रोग्राम चला रही है उस असर इन लोगो को देखकर नही लगाता।