तलवार, चाकू के साथ आराम से बैठ कर बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिरी पर 5 डकैत हीरानगर पुलिस ने दबोचे
राजीव भदोरिया थाना प्रभारी
इंदौर में आगामी पर्व के चलते पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली किआईआईटी ग्राउंड में कुछ युवक हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है, पुलिस ने घेराबंदी कर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनके पास से धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।
मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र का है, बताया जा रहा है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आईआईटी चौराहे पर कुछ युवक धारदार हथियार लेकर खड़े हैं, सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों में नितिन विक्की अंकुश और दो अन्य ऊपर पूर्व में भी कई लूट के मामले दर्ज है, बता जा रहा है कि सुनसान इलाके में राहगीरों के साथ लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देते थे।
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से धारदार हथियार चार चाकू एक तलवार सहित तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं, वहीं पुलिस इनसे शहर में हुई अन्य और भी वारदातों के मामलों में पूछताछ कर रही है।