Madhya Pradesh
ताला चाबी बनाने की ओट में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में थे, योजना बनाते रंगे हातों पकड़ा : इंदौर के छोटी ग्वालटोली की घटना
राजकुमार राठौर जांच अधिकारी
इंदौर छोटी ग्वालटोली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार सिकलीगर आरोपियों को किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों से शटर तोड़ने के सामान किए बरामद पूछताछ में एरोड्रम में की गई वारदात को कबूला।
मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के पटेल बीच का है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ सिकलीगर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं पुलिस ने टीम गठित कर दबिश देने पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से सब्बल की राड़ अन्य सामान बरामद किया गया है पूछताछ करने पर आरोपियों ने एरोड्रम में हुई 1 महीने पहले एक चोरी की वारदात को करना कबूल किया है फिलहाल पुलिस पकड़े गए सिकलीगर से और भी वारदातों के मामले में पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं।