इंदौर
तिलक नगर में पूर्व पार्षद की कार देर रात बदमाशों ने फूंक दी, पूरी तरह जल चुकी कार देख कर नेता हुए आंख बबूला
https://bhartianews.com
बाईट – गौरव जामले , पीडित ,इंदौर
इंदौर – इन्दौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक पूर्व पार्षद की गाड़ी अज्ञात बादमाशो ने जला दी ,बता दे इन्दौर में इस तरह की हरकत कुछ शरारती तत्वों के द्वराओ लगातार की जा रही है।
घटना इन्दौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र के पिपलियाहना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले पूर्व पार्षद की गाड़ी में देर रात अज्ञात बादमाशो ने जला दिया ,वही पूर्व पार्षद का यह भी आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसके बाद उसने घर आकर धमकी दी थी जिसके बाद आज सुबह इस तरह की हरकत सामने आई , फिलहल घटना सामने आने के बाद अब पूरे मामले की शिकायत तिलक नगर थाने पर दी जाएगी।