तुरंत पलट गए कंप्यूटर बाबा, पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं, बोले मैंने कभी समाधि की बात ही नहीं कि
कम्प्यूटर बाबा , नर्मदा विकास परषिद अध्यक्ष एवम सन्त ,इंदौर
इंदौर – अपनी अलग तरह की राजनीति से पहचाने जाने वाले सन्त कम्प्यूटर बाबा एक बार फिर सुर्खियों में है। कम्प्यूटर बाबा ने जहा चुनाव में जमकर नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर आरोप प्रत्यारोप लगाए वही चुनाव बाद कम्प्यूटर बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी वही उनकी बढाई भी की वही कम्प्यूटर बाबा ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया कि राम मंदिर जल्द से जल्द बनाये जिस तरह से देश ने आपको बहुमत दिया उसका सम्मान करते हुए राम मंदिर का निर्माण किया जाए राम मंदिर यदि नही बनाया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लड़ाई चलती रहेगी वही जीत और हर के सम्बंध में कहा कि चुनाव में जीत हार चलती रहती है और सन्त समाज किसी भी राजनीतिक पार्टी का नही है जिस राजनीतिक पार्टी में विचार मिलेंगे वहां पर समाज के लिए काम करेंगे वही दिग्गविजय सिंह बारे में कहा दिग्गविजय सिंह अच्छे आदमी है और यह कांग्रेस को सोचना पड़ेगा कि हार क्यो हुई वही हठ योग पर बोले यह साधना एक साधन है नही चुनाव जीतने का माध्यम वही समाधि लेने की बात पर कहा मैने कभी भी समाधि लेने की बात नही की सन्त समाज के उत्थान के लिए आते है ना कि मरने के लिए ।