त्योहारों के मद्देनजर थानों का हो रहा औचक निरीक्षण, ASP शैलेन्द्र सिंह चौहान पहुंचे थाने और चेक किए हथियार और बलवा नियंत्रण से जुड़े सामान
इंदौर – दिनांक 24 अक्टूबर 2019
आगामी त्योहारों व क़ानून व्यवस्था को लेकर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद
थानों की बलवा ड्रिल का औचक निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रुचि वर्धन मिश्रा द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त रखने संबंध में निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 2 श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस तोमर द्वारा थाना खजराना पर बलवा सामग्री का औचक निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि त्योहारों के मद्देनजर किसी प्रकार से कोई विवाद ना हो इसके लिए बखूबी तैयार रहें।
इसके माध्यम से पुलिस अधिकारियों द्वारा आम जनता के लिए यह भी मैसेज दिया गया कि त्योहार शांति-प्रिय तरीके से बनावे तथा पुलिस किसी भी प्रकार से कोई विवाद की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।