त्यौहार पर रेलवेज की एक और सौगात : निजामुद्दीन-पुणे साप्ताहिक एसी स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, अक्टूबर से नवंबर तक चलेगी , रतलाम, कोटा वसई होते हुए पहुंचेगी पुणे
दिल्ली – पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गाड़ी संख्या 04418/04417 निजामुद्दीन पुणे निजामुद्दीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि त्यौहारों एवं छुट्टियों के दौरान यात्रियों को आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 04418/04417 निजामुद्दीन पुणे निजामुद्दीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04418 निजामुद्दीन पुणे एसी स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 01.10.19 से 05.11.19 तक निजामुद्दीन से प्रति मंगलवार को 21.35 बजे चलकर रतलाम (07.05/07.15, बुधवार) होते हुए बुधवार को 21.25 बजे पुणे पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04417 पुणे निजामुद्दीन एसी स्पेशल दिनांक 03.10.19 से 07.11.19 तक पुणे से प्रति गुरूवार को 05.15 बजे चलकर रतलाम (18.20/18.30) होते हुए शुक्रवार को 05.35 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में मथुरा, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण एवं लोनावाला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, छः सेकेंड एसी, दस थर्ड एसी कोच उपलब्ध रहेंगे।