थाना छत्रीपुरा पुलिस एवं महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने समाजवाद नगर में महिला से घर में घुसकर अश्लील हरकत करने वाले बदमाश का निकाला जुलूस ।
वरिष्ठ अधिकारीगणो द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है इसी तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री सूरज वर्मा साहब, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गुरुप्रसाद पाराशर , नगर पुलिस अधीक्षक महोदय डीके तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा संतोष सिंह यादव द्वारा दिनांक 25. 03.19 को समाजवाद नगर में महिला से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने हेतु पुलिस बल को लगाया गया। छत्रीपुरा पुलिस द्वारा आज बदमाश को तिवारी होटल के पास मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा एवं बदमाश सतीश उर्फ सत्तू कुशवाहा निवासी समाजवाद नगर इंदौर का थाना छत्रीपुरा के महिला पुलिस बल एवं बीट भ्रमण में लगे बल के द्वारा बदमाश का उसी के मोहल्ले समाजवाद नगर में जुलूस निकाला गया । दिनांक 25.3. 2019 को बदमाश के विरुद्ध समाजवाद नगर की महिला के घर में घुसकर अश्लील हरकत करने पर अपराध क्रमांक 113/2019 धारा 354 क 456 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया था आज दिनांक 26.03.2019 को उक्त प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव एवं उनकी टीम के पीएसआई प्रेक्षा मौर्य महिला आरक्षक पिंकी वर्मा , रीता पटेल सहायक उपनिरीक्षक आशुतोष गुप्ता , सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह तोमर, मोहन लाल लावरे, प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर, आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक शिव शंकर आरक्षक पियूष आरक्षक मनोहर चौहान की भूमिका उल्लेखनीय है।