थाने की ज़मीन पर ही बीस साल से कब्ज़ा जमा रखा था परिवार ने, कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ना था मकान लेकिन निगमकर्मियों से भी भीड़ गया परिवार, अंत में परिवारजनों को थाने में बंद करके हुई कार्यवाही
बाईट – ज्योति उमठ, सीएसपी, इंदौर
इंदौर – थाने पर निगम कर्मी नहीं कर रहा था कब्जा हाईकोर्ट के आदेश के बाद अवैध निर्माण को निगम नहीं ढाया परिजनों ने किया पुलिस से विवाद परिवार की महिला और सदस्यों को किया थाने में बंद फिर कि अतिक्रमण की कार्रवाई।
इंदौर के नगर निगम टीम ने शनिवार दोपहर को संयोगितागंज थाना क्षेत्र परिसर में एक अवैध निर्माण को ढाया जो कि निगम कर्मचारी द्वारा ही कई लंबे वर्षों से कब्जा कर रखा था कई बार पुलिस टीम से इस परिवार का विवाद भी हुआ है लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद निगम के बुलडोजर ने पूरे घर को जमीन दोष किया महिला पुलिस अधिकारी ज्योति उमर ने बताया कि सुरेश सिरसिया नामक व्यक्ति के नाम से यह जमीन थी जिसने आने की बाउंड्री के अंदर ही कब्जा कर लिया था और कई बार हाई कोर्ट से स्टे लाने के बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही थी लेकिन नगर निगम ने अपने ही कर्मचारी के यहां पर बुलडोजर चला कि यह साबित कर दिया कि जो भी कानून के आड़े आएगा उसको नगर निगम कभी भी नहीं बचेगा मराल और नगर निगम और पुलिस प्रशासन लगातार कई भूमाफिया और ऐसे बड़े जमीनों के जादूगर ऊपर कार्रवाई कर रहा है जो कि बिना बिल्डिंग परमिशन या अन्य कारणों से जमीन पर कब्जा कर लेते हैं जिस कारण से गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों की मेहनत की कमाई पर भी अपना जादू चला देते हैं नगर निगम की कार्रवाई इसी तरह लगातार शहर के अन्य इलाकों में भी चल रही है।