दर्दनाक देर रात : इंदौर में जिंदा जलीं दो मासूम बच्चियां, झोपड़ी में लगी थी भीषण आग, कमिश्नर समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली जांच, जीजा द्वारा ही घर को आग लगाने का आरोप
इंदौर में सनसनीखेज दिल दहलाने वाला मामला सामने आया जहां न्यू प्रकाश नगर की झुग्गी झोपड़ी लगी भीषण आग मे दो मासूम बच्चियां झुलस जाने के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई, दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां पर आग पर काबू पाया गया.
परिवार वालों ने घर में आग लगाने का गंभीर आरोप लगा है, घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर ने परिजनों से मुलाकात कर उचित कार्यवाही की बात कहीं है।
दरअसल मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के न्यू प्रकाश नगर में बनी झुग्गी झोपड़ियों में अचानक भीषण आग लगी, आग इतनी भीषण थी कि घर में सो रही दो मासूम बच्ची आग की चपेट में आ गई, परिजनों और स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी, आग के चलते 4 साल की नंदिनी और 6 साल की मुस्कान मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद दमकल की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और शव को बाहर निकाला, इस घटना के दौरान घर में मौजूद चार से पांच बकरियां भी आग की चपेट में आ गई।
सूचना मिलते ही इंदौर पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे जहां परिजनों से मुलाकात कर पूरे घटना की जानकारी ली और परिजनों को आश्वासन दिलाया कि इस पूरे मामले में निष्पक्ष और गंभीर कार्रवाई की जाएगी, परिजनों का आरोप था कि जीजा कमल और बरखा से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था , जीजा ने धमकी दी थी जिसके बाद जीजा कमल ने घर में आग लगाई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों ही मासूम बच्चों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
बाईट- सौम्या जैन एसीपी इंदौर