दर्दनाक हादसा : एमजी रोड के पास फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक बस में सामने से जा घुसा, मौके पर मौत, सड़क पर घंटो पड़ा रहा शव
बाईट- जेपी पांडे जांच अधिकारी
इंदौर – इंदौर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है जहां बाइक सवार युवक सामने से आ रही बस में जा टकराया जिससे मौके पर ही मौत हो गई लेकिन दो थानों के बीच सीमा को लेकर घंटों तक शव रोड पर ही पड़ा रहा।
जी हां दरअसल मामला देर रात का है जहां बाणगंगा थाना क्षेत्र और एमजी रोड थाना क्षेत्र की सीमा लोखंडे पुल के पास एक बाइक सवार युवक ओवरटेक करने के चलते सामने से आ रही एक निजी बस में जा टकराया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घंटे तक परेशान होने के बाद आखिर बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान रवि के नाम से हुई है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शव को एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।