Madhya Pradesh
दर्दनाक हादसा : धुप में खड़ी गाडी में खेल रहे थे तीन बच्चे, गेट लॉक हुए , माँ बाप भूले , शाम तक तीनो की दम घुटने से मौत
मानसिंह , एसडीओपी , साँवेर , इंदौर
इंदौर के साँवेर थानां क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाले तीन बच्चो की मौत हो गई बताया जा रहा है कि तेज धूप में खड़ी तक चार पहिया गाड़ी में तीन बच्चे दो वर्षीय प्रतीक और उसकी दोनो बहने बुलबुल जिसकी उम्र चार वर्ष वही पूनम जिसकी उम्र पांच वर्ष बताई जा रही है साथ ही बताया जा रही तकरीबन दो घण्टो से घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तीनो बच्चे खेल रहे थे और खेल के दौरान ही गाड़ी की दरवाजे लॉक हो गए और तीनों बच्चे गाड़ी में ही बैठे रहे तेज धूप में घण्टो गाड़ी खड़ी रहने के कारण गाड़ी में स्फोगेशन हो गया और तीन बच्चे की स्फोगेशन होने के कारण मौत हो गई फिलहला सँवारे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।