दहेज मांग से तंग विवाहिता ने लगाई फाँसी, इंदौर विजयनगर की घटना
जाँच अधिकारी थाना लसूड़िया
परिजन मृतिका का भाई
इंदौर – पारिवारिक विवाद में एक और 27 वर्षीय महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली महिला की शादी 8 साल पहले स्किम नंबर 78 निवासी कन्हैया लाल साहू से की गई थी तभी से ही ससुराल पक्छ वाले दहेज़ के लिए परेशां कर रहे थे फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग क़याम कर जाँच शुरू कर दी वही शब का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सोप दिया।
पूरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्किम नंबर 78 का जहा 27 वर्षीय महिला निशा साहू ने दहेज़ प्रतारणा से तंग आकर घर पर ही फ़ासी लगा ली बतया जा रहा हैं की निशा की शादी कनैह्या लाल साहू से 8 साल पहले की गई थी परिजनों का आरोप हैं की तभी से मृतिका की सास और परिवार के लोग दहेज के लिए मांग कर रहे थे दहेज़ नहीं देने पर उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे उसी से तंग आकर निशा ने फ़ासी लगा ली फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जाँच में लिया वही शब का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सोप दिया हैं।