National News
दिग्विजय सिंह ने कोरोना के लिए अपनी हेल्प लाइन खोली , कुछ ही घंटो में रूसी नम्बरों से कॉल कर लोग छेड़ने लगे, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल, लोग लिख रहे – ‘ इतना गलत किये हो चचा लोग तो परेशान करेंगे ही ‘
डीजीपी को कंप्लेंट कर बंद किये अपने नंबर
भोपाल। प्रदेश के पूर्व सीएम और कोंग्रेश के वरिष्ठ नेता ने करोना हेल्प लाइन शुरू की किन्तु कुछ ही देर में उन्हें रुसी नम्बरों से कॉल आने लगे जिसमें उन्हें लोग छेड़ने लगे , अंत में उन्होंने इसकी शिकायत प्रदेश के डीजीपी विवेक जोहरी से भी करने के बाद अपने नंबर ही बंद कर लिए।
पूरी जानकारी दिग्विजय ने ट्विटर पर दी लेकिन उसमें उनकी परेशानी और बढ़ गयी , लोगों ने उन्हें वहां भी ज़बरदस्त ट्रोल करना शुरू कर दिया। (Digvijay Singh Trolled)