दिनदहाड़े सरेआम तीन बदमाशों ने महिला से झपट्टा मार छीना मंगलसूत्र और मोबाइल फोन, अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ वापस घर आ रही थी महिला, इंदौर की मेन स्कीम 78 रिंग रोड की घटना
Indore. अपनी बेटी को स्कूल लेने अकेली जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र तो हाथ में मोबाईल को छीनकर बाइक सवार तीन बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले.
महिला ने घटना की सुचना तुरंत ही पुलिस को दी ,पुलिस के अधिकारी ने मोके पर पहुंचकर आस पास लगे केमरो के फुटेजों को खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
इंदौर के लसूड़िया थाना (lasudia thana Indore) क्षेत्र की स्किम नबर 78 रिंग रोड पर (scheme 78 Vijay nagar indore) दिन दहाड़े ही महिला बाइक सवार तीन बदमाश महिला के गले में पहना मंगलसूत्र और मोबाईल लूट कर भाग निकले, महिला मोना अपनी बेटी को लेने पैदल स्कूल जा रही थी तभी सुनसान इलाके का फायदा इन बदमाशों ने उठाते हुए महिला के पीछे से आकर गले पर झप्पटा मार कर मंगलसूत्र को छीना तो दूसरे बदमाश ने मोबाईल को हाथ से छीना और तीनो बदमाश घटना को अंजाम देकर दिन दहाड़े भाग निकले, अब पुलिस घटना स्थल पर लगे केमरो के फुटेजों को खंगाल कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
बाईट महिला
बाईट राजेश व्यास एडीसीपी