दिन दहाड़े ऑटो वाले को लूटा , चंदननगर की घटना
कुशल राजपूत , फरियादी
एसके चौहान ,प्रधान आरक्षक , डायल 100
इंदौर में दिन दहाड़े के लूट की वारदांत को अंजाम देकर दो बदमाश फरार हो गए घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है। जहा बदमाशो ने एक ऑटो चालक को निशाना बनाया और फरार हो गए वही ऑटो चालक वहां मोजूद अन्य वाहन चालकों से मदद की गुजारिश करता रहा लेकिन कोई भी वाहन चालक उसकी मदद को नहॉ पहुचा वही डायल 100 भी आधे घण्टे लेट पहुची फिलाहल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुई बतया जा रहा है कि चंदन नगर थाने से कुछ मीटर दूर और फुटिकोठी की चौकी से सो मीटर की दूरी पर बदमाशो ने एक ऑटो चालक कुशल राजपूत फुटिकोठी से अपनी घर की ओर आ रहा था लेकिन कुछ ही दूरी पर जब वह पहुचा तो पीछे दो बाइक सावर युवक आये और उन्होंने टक्कर मारने का जिक्र कर ऑटो को रुकवाया और टक्कर मारने की बात पर विवाद करने लग गए लेकिन इसी दौरान दूसरे युवक ने कुशल राजपूत से छीन छपटी शुरू कर दी और ऑटो चालक कुशल राजपूत के पास पांच हजार और अन्य समान था जो दो युवक लूट कर फरार हो गए इस दौरान युवक ने वहां से गुजर रहे वाहन चालकों से कई बार मदद की गुज़रिश की लेकिन कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नही आया वही युवक ने डायल 100 पर भी सूचना दी लेकिन घटना के आधे घण्टे बाद 100 डायल मौके पर पहुची ।
वही डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने युवक से पूछताछ कर थाने रवाना कर दिया वही बताया जा रहा है कि युवक के सूचना देने के तत्काल बाद डायल 100 मौके पर पहुच गए । वही अज्ञात आरोपीयो की तलाश की जा रही है।
जिस जगह पर बदमाशों ने लूट की घटना को आजमा दिया उस जगह पर रोजना ट्राफिक पुलिस के जवानो के द्वारा वाहन चेकिंग की जाती है। वही जिस जगह पर लूट की वारदात को आजमा दिया उस जगह से थानां भी दूर नही है नही चोरहे पर बनी चौकी ,लेकिन उसके बाद भी पुलिस घटना एस्थल पर आधे घण्टे बाद पहुची जिसे पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है।