दिन में डकैती तो रात को अपहरण, इंदौर की अनाज मंडी से व्यापारी का हुआ अपहरण
सुनील शर्मा, थाना प्रभारी
इंदौर शहर में अपराध रुकने का नाम नही ले रहे । सोमवार देर शाम बैक डकैती के बाद नजदीक के ही राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र स्थित चोइथराम अनाज मंडी से बिहार के रहने वाले व्यापारी का तीन बदमाशों द्वारा अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है फिलहाल पुलिस गाड़ी नंबर ट्रेस कर चार्ज कर रही है।
वीओ- इंदौर शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं की पुलिस की नाक के नीचे कई बड़े अपराधों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं सोमवार देर शाम बदमाशों द्वारा डकैती की योजना के बाद में नजदीक के ही राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र स्थित चोइथराम मंडी के सुनील नामक व्यापारी का तीन बदमाशों ने चार पहिया वाहन से अपरहण का सनसनीखेज मामला सामने आया है मंडी के ही व्यापारी द्वारा सो नंबर पर फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी गई थी कि तीन बदमाश व्यापारी को जबरजस्ती अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गए हैं पुलिस ने मंडी में जाकर तफ्तीश की वहीं कुछ अन्य लोगों से पूछताछ भी कर रही है अपहरण व्यापारी सुनील का मोबाइल भी बंद आ रहा है वहीं पुलिस ने सुनील के मोबाइल को ट्रेसिंग पर डाल दिया और उसकी लोकेशन खंगाल रही है बताया जा रहा है कि सुनील बिहार से कुछ समय पहले ही इंदौर में व्यापार करने आया था फिलहाल अभी पुलिस अन्य पूछताछ के बाद ही अपरण संबंधित पूरे मामले को साफ करने की बात कह रही है।