दिल्ली की महिला ठग इंदौर में गिरफ्तार, लोगों का मोबाइल चुरा उनके Paytm से शॉपिंग करती, ओला ड्राइवर की सूझबूझ से पकड़ाई
इंदौर पुलिस ने दिल्ली की शातिर ठग महिला को अपनी गिरफ्त में लिया है, महिला 3 दिनों से होटल में रुक कर कई लोगों को अपनी जालसाजी का शिकार बना चुकी है जहां ओला कैब के ड्राइवर से लेकर होटल संचालक के मोबाइल और पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाने की तैयारी में थी , पुलिस ने महिला से चार मोबाइल फोन बरामद किए है जिसमें से एक मोबाइल फोन दिल्ली से चुराना बताया.
दरअसल मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है जहां फरियादी जावेद ओला कैब चलाता है और उसमें शिकायत दर्ज कराई थी एक महिला ने उसकी ओला बुक कराई थी उसके बाद उसका मोबाइल फोन मांगा था और फिर महिला ने ओला कैब ड्राइवर का मोबाइल लेकर फरार हो गई थी, फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था जांच पड़ताल में पता चला कि महिलाएं होटल में रुकी हुई है और कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है, होटल संचालक के होटल का किराए से लेकर नीचे रेस्टोरेंट में खाना भी महिला फ्री में खाती थी और पैसे देने की बात पर बहाने बना देती थी ,महिला ने ऐसे में कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है।
पूछताछ में महिला का नाम रुचिका निवासी दिल्ली रहना बताया है जो बीकॉम की पढ़ाई कर चुकी है और दिल्ली से अपने एक दोस्त का मोबाइल फोन चुराकर इंदौर पहुंची थी, उसने इस दौरानमें टैक्सी ड्राइवरों के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था और उनके पेटीएम पासवर्ड जानकर शॉपिंग कर रही थी, फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के खिलाफ महिला को पर प्रकरण दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है, महिला के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड खाना ले जा रहे हैं.
बाईट – रविंद्र गुर्जर,थाना प्रभारी विजय नगर इंदौर