दिल्ली के नतीजों से कैलाश विजयवर्गीय खुश, बोले बीजेपी की सीटें बढ़ीं और कांग्रेस साफ
बाईट : कैलाश विजयवर्गीय, महासचिव भाजपा
इंदौर : दिल्ली चुनाव नतीजों को लेकर बीजपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का वोट प्रतिशत बड़ा है बीजेपी की शीट चार गुना हुई है काँग्रेस जरूर साफ हो गई है परिणाम देखे तो बीजेपी ने गेम किया है लूज आम पार्टी ने भी क्या है और काँग्रेश ने भी किया है अगर संख्या बल पर देखेंगे तो निश्चित तौर पर सरकार आप पार्टी की बन रही है हम उन्हें बधाई भी देंगे पर भारतीय जनता पार्टी का परफॉर्मेंस पिछले चुनाव से बहुत अच्छा है मैं समझता हूं 4 गुना से बड़ी है,
वही बीजेपी के चेहरे को लेकर कह की यह चर्चा की बातें जहां हमने चेहरा नहीं रखा वहां भी सरकार बनाई है हरियाणा में सरकार बनाएंगे त्रिपुरा में सरकार बनाई है ओर बंगाल में हम सरकार बनाएंगे चेहरा हो या ना हो या अलग विषय है लेकिन हम निश्चित रूप से दिल्ली में मंथन करेंगे के संघठनात्मक तरीके से मजबूत हो
आप पार्टी के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि विकास क्या था यह फ्री मुद्दा था सब चीज फ्री का था इसमें विकास कहां गया यहां तो केजरीवाल जी बताएंगे वह तो चुनाव में 6 महीने फ्री की घोषणा हुई थी उसे चुनाव पर असर हुआ है
आदिवासीयो को हिन्दू न लिखने पर कहा कि कमलनाथ जि ने बहुत जहरीला बयान दिया है ओर यह काँग्रेश कि नीति रही है कि फुट डालो राजनीति करो पहले हिंदू मुसलमान को देश मे लड़ाया फिर भारत का विभाजन हुआ और अभी दी वहीं कांग्रेसी नीति कमलनाथ जी का बयान है वहां हिंदुओं को बांटने का बयान है हम सब जानते रामचरितमानस में भगवान राम ने सबरी के बेर खाए थे सबरी को थी निषाद राज को गले लगाया था केवट को गले लगाया को थे ओर सब राम को आराध्य मानते थे इसलिए आदिवासी हिन्दू नही यह कहना में समझता हूं कि यह बहुत बड़ा राजनीतिक षडयंत्र है हिन्दुओ की संख्या कम करने का ओर कहि न कही इसके पीछे सोनिया जी का निर्देश काम कर रहा है कमलनाथ जी को यह बयान बहुत महंगा पड़ेगा !